मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

लखनऊ : परिवहन मंत्री ने बुलन्दशहर में नवनिर्मित बस अड्डे का वर्चुअली किया लोकार्पण।||Ambedkar Nagar:The Transport Minister virtually inaugurated the newly constructed bus stand in Bulandshahr.||

शेयर करें:
लखनऊ :
परिवहन मंत्री ने बुलन्दशहर में नवनिर्मित बस अड्डे का वर्चुअली किया लोकार्पण।
नवनिर्मित बस अड्डे से लोगों को आवागमन में होगी सुविधा : दयाशंकर सिंह।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह मंगलवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुलन्दशहर स्थित शिकारपुर में नवनिर्मित बस अड्डे का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उक्त बस अड्डा शिकारपुर की जनता के लाभदायक होगा। यहां के बसों की संख्या बढ़ाई जायेगी, सभी जगहों से आवागमन सुनिश्चित कराई जायेगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी का भी अवसर है। पूरा देश/प्रदेश उनका जन्म शताब्दी वर्ष भी मना रहा है। इस अवसर पर शिकारपुर, बुलन्दशहर में मा0 विधायक श्री अनिल शर्मा के प्रयासों से बस अड्डे का लोकार्पण किया गया। लगभग 02 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से बस अड्डे का निर्माण किया गया है, जिसका सीधा लाभ वहां की जनता को मिलेगा। 
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के दो मार्गाें यथा शिकारपुर से अनूप शहर तथा शिकारपुर से खुर्जा अलीगढ़ मार्ग पर दो बसों का संचालन किया जायेगा। उपरोक्त दोनों बसें शिकारपुर बस स्टेशन पर रात्रि विश्राम करेगी तथा दूसरे दिन प्रातः मार्ग पर प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार यहां पर बसों की संख्या बढ़ाई जायेगी, जिससे कि वहां के लोगों को प्रदेश के अन्य जगहों तक पहुंचने में सुविधा हो।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन श्रीमती अर्चना अग्रवाल, परिवहन आयुक्त श्रीमती किंजल सिंह, विशेष सचिव परिवहन श्री के0पी0 सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।