अम्बेडकर नगर :
डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश गिरफ्तार।
पुलिस 28 महीने से कर रही थी तलाश, आरोपी ने बदले सैकड़ो ठिकाने।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में पिता और भाई की हत्या मामले मे 28 महीने से फरार चल रहे इनामिया हत्यारोपी को पुलिस टीम ने आखिरकार सोमवार को गिरफ्तार करने मे कामयाब रही। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के सटीक दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने डबल मर्डर के 50000 इनामियां वांक्षित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। अंबेडकर नगर के शाहजादपुर कस्बे के लोग आज भी उस घटना को याद करके सहम जाते हैं,डबल मर्डर के आरोपी रवि सोनी की गिरफ्तारी से चर्चा एक बार फिर लोगों के बीच सारी घटना की यादें ताजा कर गई है।शहर कोतवाल श्रीनिवास निवास पांडे की कड़ी मेहनत के बाद हत्या के बाद फरार आरोपी 28 महीने तक पुलिस को चकमा देते हुए 100 से अधिक ठिकाने बदलता रहा सूत्रों की माने तो नेपाल तक उसके कनेक्शन मिले,हैं लेकिन वह हर बार कानून से आगे निकलकर पुलिस को चकमा देता रहा,केस ठंडा पड़ने लगा था लोगों की उम्मीदें टूटने लगी थी तभी शहर कोतवाल श्रीनिवास पांडे को उच्च अधिकारियों से मिले कड़े निर्देश के क्रम में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।जनपद में आए नए कप्तान अभिजीत आर शंकर ने भी लगातार पुलिस को इस हत्याकांड का आरोपी पकड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहे थे। जब से नए कप्तान आए हैं तभी से या उम्मीद जगी थी कि इस बड़े हत्याकांड का आरोपी कब जेल जाएगा।शहर कोतवाल श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर अभिजीत आर शंकर ने एसओजी पुलिस, स्वाट और लोकल पुलिस की संयुक्त टीम ने दिन रात इस मामले के वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह ताबिश दे रही थी और उसकी लोकेशन खगाल रही थी।पूरा मामला परिवार में करीब 10 साल से प्रॉपर्टी को लेकर हो रहे विवाद से जुड़ा है,रोज की कहा सुनी अंदर ही अंदर पनपता अविश्वास रिश्तो में बढ़ती दरार ने अंततः इस दर्दनाक मर्डर को अंजाम दिया था,इस हत्याकांड का आरोपी मृतक कृष्ण चंद्र सोनी का छोटा बेटा रवि सोनी निकाला कृष्ण चंद्र सोनी ने अपने बड़े बेटे आनंद पर भरोसा जताया और उसे संपत्ति का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था यह बात छोटे बेटे को हत्यारा बनाने के लिए काफी हो गई,और उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। 50000 की इनामी वांक्षित रवि सोनी को गिरफ्तार करके एक बार फिर शहर कोतवाल श्रीनिवास पांडे ने यह साबित कर दिया है कि अंबेडकर नगर पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति कितना कठोर कदम अख्तियार करती है यह बात साबित हो चुकी है देर से ही सही हर एक अपराधी को एक न एक दिन जेल जाने होगा,यह अंबेडकर नगर पुलिस ने साबित कर दिया है। अपराधी चाहे जितने तिकड़म लगा ले उनको एक न एक दिन सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा
