रविवार, 28 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में दबंगई की रील वायरल, पुलिस के सामने पिस्टल लहराने का आरोप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में दबंगई की रील वायरल, पुलिस के सामने पिस्टल लहराने का आरोप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिक्षा का हब कहे जाने वाले नॉलेज पार्क इलाके में शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर एक टशनबाज युवक अवैध पिस्टल जेब में लगाकर रील बनाता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि मौके पर पुलिस डायल 112 की गाड़ी और पुलिसकर्मी मौजूद बताए जा रहे हैं, इसके बावजूद आरोपी युवक बेखौफ होकर हथियार का प्रदर्शन करता दिख रहा है।

करीब 10 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक खुलेआम रौब दिखाते हुए कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता नजर आता है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खुद ही वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बावजूद आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए जा रहे हैं। नॉलेज पार्क जैसे संवेदनशील और शैक्षणिक क्षेत्र में इस तरह की दबंगई ने आम लोगों और छात्रों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।।