मऊ :
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
दो टूक : मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा हाल्ट पर शनिवार की शाम सहुआरी गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता पुत्र कमला प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा हाल्ट पर किलोमीटर 56/07 पर गाडी संख्या 11038 से शनिवार की शाम एक युवक की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची हलधरपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू किया तो मृतक की पहचान हलधरपुर थाना क्षेत्र के सहुआरी गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता पुत्र कमला प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई। हलधरपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया दिया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का पत्नी गरिमा का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की एक लड़की नंदनी 15 वर्ष व दो लड़के दीपान्शू, हिमांशु है।
