मऊ :
पुलिस ने ब्यापारियों संग की बैठक, दुकानों में CCTV कैमरा लगाने की अपील।।
दो टूक : मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के आदेश में घोसी क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह निर्देश में में कोपागंज थाना अध्यक्ष द्वारा द्वारा ग्राम प्रधान, सराफा व्यापारी, ज्वैलर्स दुकान के मालिक आदि के साथ मीटिंग किया गया। आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया। थाना कोपागंज जनपद मऊ क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं और क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोपागंज थाना परिसर में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कस्बे के प्रमुख दुकानदारों, व्यापारियों और जिम्मेदार नागरिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। थाना प्रभारी ने बैठक में सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर
उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि कैमरे अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम, संदिग्ध लोगों की पहचान और जांच में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की तत्काल सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
बैठक में कोपागंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज, मौलाना अफरोज आलम, कासमी, संजीव गुप्ता, नगर पंचायत कोपागंज हबीब नेता, नगर पंचायत कुर्थी जाफरपुर के चेयरमैन जफर अहमद सहित कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। सभी लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। शांतिपूर्ण वातावरण और आपसी सहयोग की भावना के बीच पीस कमेटी की यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
