शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में पुलिस की फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग, संदिग्धों पर कड़ी निगरानी के निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में पुलिस की फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग, संदिग्धों पर कड़ी निगरानी के निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा!! पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज सेंट्रल नोएडा के एसीपी-3 श्री राजीव कुमार गुप्ता ने थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में पुलिस बल के साथ व्यापक फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई।

मौके पर एसीपी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की बैरिकेडिंग लगाकर गहन चेकिंग की जाए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने एवं नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त सभी पीसीआर व पीआरवी इकाइयों को लगातार गश्त जारी रखते हुए किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का माहौल कायम रहे।।