शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: एसीपी प्रवीण कुमार सिंह की संवेदनशीलता और भाषाई दक्षता से दो मासूमों की जिंदगी रोशन — 3 घंटे में सुरक्षित परिजनों से मिलवाया!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: एसीपी प्रवीण कुमार सिंह की संवेदनशीलता और भाषाई दक्षता से दो मासूमों की जिंदगी रोशन — 3 घंटे में सुरक्षित परिजनों से मिलवाया!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई और एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह की मानवीय संवेदनशीलता तथा बंगाली भाषा में दक्षता की बदौलत दो लापता बच्चियों को मात्र कुछ ही घंटों में सुरक्षित रूप से उनके परिजनों से मिला दिया गया। इस पूरे अभियान ने न केवल पुलिस की प्रोफेशनल क्षमता को प्रमाणित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि संवेदनशील नेतृत्व और समर्पित पुलिसिंग से किसी भी चुनौती का समाधान संभव है।

घटना 05 दिसंबर 2025 की है, जब थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में 5 वर्ष और डेढ़ वर्ष की दो बच्चियाँ रोती हुई मिलीं। मिशन शक्ति टीम ने तुरंत बच्चियों को सुरक्षित केंद्र पर लाकर देखभाल की, लेकिन दोनों केवल बंगाली भाषा समझने के कारण वे अपना नाम, पता या किसी परिजन की पहचान बताने में असमर्थ रहीं। संवाद में बनी यह बाधा पुलिस टीम के लिए बड़ी चुनौती थी।

इसी बीच गश्त के दौरान वहाँ पहुँचे एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने जब इस प्रकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने स्वयं बच्चियों से बात करने का निर्णय लिया। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह बंगाली भाषा में पारंगत हैं — और उन्होंने अत्यंत कोमल, स्नेहमयी और भरोसे से भरे तरीके से बच्चियों से संवाद स्थापित किया। भरोसा पाकर बड़ी बच्ची ने बताया कि वह हाजीपुर अंडरपास से आगे का रास्ता पहचानती है

इसके बाद एसीपी प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ स्वयं बच्ची द्वारा बताए मार्ग पर निकले और करीब 3 किलोमीटर दूरी पर सेक्टर-133 लेबर कैंप पहुँचे। वहाँ यह देखकर भावुक दृश्य सामने आया कि बच्चियों के परिजन उन्हें खोजते हुए इधर-उधर भागदौड़ कर रहे थे और अत्यंत व्याकुल स्थिति में थे। सत्यापन के उपरांत दोनों बच्चियों को उनकी माँ-बाप के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चियों को सुरक्षित पाकर माता-पिता की आँखों में खुशी के आँसू छलक उठे और उन्होंने गौतमबुद्धनगर पुलिस के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

स्थानीय निवासियों और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसीपी प्रवीण कुमार सिंह अपने संवेदनशील नेतृत्व, सतर्कता, व्यावहारिक कार्यशैली और जनहितकारी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। क्षेत्र में उनकी छवि हमेशा उपलब्ध, सहयोगी और मानवीय पुलिस अधिकारी के रूप में रही है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से कहा गया है कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस की संवेदनशील एवं जिम्मेदार प्रतिबद्धता का उदाहरण है।