शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

लखनऊ :ज्वैलरी कारखाने से सोना चोरी करने वाला कारीगर गिरफ्तार।Lucknow:A worker who stole gold from a jewellery factory has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ज्वैलरी कारखाने से सोना चोरी करने वाला कारीगर गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना अमीनाबाद क्षेत्र मे ज्वैलरी कारखाने से 18 कैरेट सोने की चोरी करने के मामले में पुलिस ने कारीगर
सूरज गोस्वामी को गिरफ्तार उसके पास से 02 कि0ग्रा0 से अधिक पीली धातु का माल बरामद किया।
विस्तार
पुलिस के अनुसार पश्चिमी बंगाल मेंदनीपुर के रहने वाले सोने चांदी के कारोबारी  तपन
मन्ना का ज्वैलरी कारखाना जूते वाली गली, अमीनाबाद लखनऊ में है
कारोबारी तपन ने  दिनांक 31/10/2025 को थाना अमीनाबाद में उनके कारखाने में काम करने वाले कारीगर सूरज गोस्वामी के खिलाफ लगभग 400 ग्राम सोना (18 कैरेट) चोरी करने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमीनाबाद द्वारा थाना स्थानीय पर टीमों का गठन किया गया। घटना की जांचोपरांत मुखबिर खास की सूचना के आधार पर शुक्रवार को नामजद आरोपी सूरज गोस्वामी (उम्र करीब 19 वर्ष) को दिनांक 04.12.2025 को समय 19.50 बजे जनाना पार्क, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी किए गए माल में से आभूषण बनाने के सामान, पीली धातु की कतरन, छाँट, बुरादा आदि से बंधी हुई 04 अदद प्लास्टिक की पोटली बरामद की गई, जिनका कुल वजन 2162.03 ग्राम बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर, मु0अ0सं0- 66/25 थाना अमीनाबाद में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में सूरज गोस्वामी ने बताया कि वह लगभग छह महीने से तपन मन्ना के यहाँ सोने के आभूषण बनाने का काम करता था। एक दिन बाहर जाने पर, उसके मन में लालच आ गया और वह सोने के आभूषण बनाने के सामान के साथ भाग गया। उसने बताया कि वह लगभग डेढ़ महीने से चोरी के सामान को बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कहीं बेच नहीं पाया। इसलिए उसने अमीनाबाद की बाजार में साप्ताहिक बाजार के दिन आसानी से बेचने के इरादे से आया था। गिरफ्तार कारीगर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।