लखनऊ :
लूटपाट के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या करने तीन शातिर चोर गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र सेक्टर आई जानकीपुरम मे रहने वाली बुजुर्ग महिला नीलिमा की चोरो ने लूटपाट कर हत्या करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ। चोरी के दौरान बुजुर्ग महिला ने चोर को पहचान लिया था इस लिए उनकी हत्या कर दी थी।।
विस्तार :
DCP उत्तरी ने बताया कि थाना मड़ियांव क्षेत्र एल्डिको सिटी निवासी प्रदीप श्रीवास्तव ने बीते 3 दिसम्बर को थाना जानकीपुरम को सूचना दी कि बड़ी बहन निलिमा श्रीवास्तव उम्र 74 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया गया है। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल निरीक्षण किया गया तथा घटना स्थल पर फोरेन्सिक टीम को साक्ष्य संकलन हेतु बुलाया गया। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया । गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज चेक किये गये एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। प्राप्त मेनुअल इन्पुट एवं आउट पुट सीसीटीवी फूटेज एवं मुखबिर खास की सूचना के आधार पर शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनका नाम
जितेन्द्र मिश्रा, दीपक कुमार उर्फ दीपू,
सुशील कुमार है। जिनके पास चोरी के कीमती आभूषण एवं समान बरामद हुआ है। बुजुर्ग महिला ने चोरो को पहचान लिया था पकडे़ जाने की डर से हत्या कर दी थी।
पुजारी और नौकर ने मिलकर रची थी चोरी की साजिश।।
●इस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि म0न0 218 सेक्टर आई थाना जानकीपुरम लखनऊ में पूजा पाठ कराने का काम करता था। मेरे साथ दीपक कुमार उर्फ दीपू एंव सुशील कुमार भी उसी घर में नौकर है। सभी को 8-8 हजार रूपया प्रतिमाह वेतन मिलता है। जिसमें गुजारा होना मुसकिल हो रहा है घर के सामने एक बूढ़ी महिला अकेले रहती थी। दीपक व सुशील नें बताया कि बूढ़ा के पास सोने की अशर्फी तथा कंगन आदि है। उनके घर पर कोई नही है। चोरी कर लिया जाए तो फायदा होगा।
यह प्लान के अनुसार पुजारी जितेन्द्र मिश्र
दिनांक 02.12.2025 को दोपहर में ही मौका पाकर जब बूढा बाहर टहल रही थी उनसे नजर बचाकर घर में घुस गया अन्दर कमरें में तखत के नीचे छिप गया। बूढा कई बारअन्दर बाहर आयी गयी लेकिन छिपें होने के कारण मुझे जान नही पायी।
रात में जब बूढ़ा सो गयी तो मैने आलमारी व बक्से खोलना शुरू किया तो बूढ़ा जग गयी और मुझे पहचान लिया कहा पण्डित तुम और चिल्लायी मैने उनका मुंह दबाते हुए गला दबा दिया देर तक दबाये रखा। जब मर गयी। तो मैने पूरे घर का छाना किन्तु मुझें ज्वैलरी या ज्यादा धन नही मिला कुछ अर्टिफिशियल आभूषण सिक्के पर्श आदि मिलें मैं उन्ही के घर पर एक जूट के शैले में सब सामान रखकर एक प्लास्टिक की बोरी में लेकर आधी रात के बाद चुपचाप तरीके से चला गया।
4. मृतका का विवरण -
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. जितेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० प्रेमशंकर मिश्रा निवासी वार्ड नम्बर 5 टाउन एरिया महौना थाना इटौजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 50 वर्ष। व्यवसाय- (पुजारी)
2. दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र फकीरचन्द्र निवासी हाल पता म0न0-218 सेक्टर आई थाना जानकीपुरम लखनऊ (सर्वेन्ट होम) स्थाई पता ग्राम सौरिया वुजुर्ग थाना वघौली जिला हरदोई उम्र करीब 32 वर्ष व्यवसाय (नौकरी)
3. सुशील कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी हाल पता म०0न0-218 सेक्टर आई थाना जानकीपुरम लखनऊ (सर्वेन्ट होम) स्थाई पता ग्राम बम्हौरा सरैया थाना महोली जनपद सीतापुर उम्र करीब 38 वर्ष व्यवसाय (नौकरी)
गिरफ्तार तीनो कोई अपराधिक इतिहास नही है इनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
◆बरामद चोरी का माल।
