मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: बारात में हर्ष फायरिंग मामला: तीसरा आरोपी निक्की गिरफ्तार, पिता की लाइसेंसी पिस्टल से की थी फायरिंग!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: बारात में हर्ष फायरिंग मामला: तीसरा आरोपी निक्की गिरफ्तार, पिता की लाइसेंसी पिस्टल से की थी फायरिंग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना जारचा क्षेत्र में बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीसरे वांछित आरोपी निक्की पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सिरोरा सलेमपुर थाना टीला मोड़, जनपद गाजियाबाद को मंगलवार को सैथली गांव के बाहर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि दिनांक 30 नवंबर 2025 की रात ग्राम नगला चमरू में बारात में चढत के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें शामिल दो आरोपी अभिषेक और इशू को पहले ही 01 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उसी कड़ी में अब तीसरा आरोपी निक्की भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

जांच में बड़ा खुलासा
जांच में सामने आया है कि आरोपी निक्की अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल छिपाकर घटना स्थल पर लाया था और खुद भी हर्ष फायरिंग की। बाद में उसने यही पिस्टल आरोपी अभिषेक को भी चलाने के लिए दी, जिससे पूरी घटना को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
निक्की पुत्र अमर सिंह
निवासी – ग्राम सिरोरा सलेमपुर, थाना टीला मोड़, जनपद गाजियाबाद

पंजीकृत मुकदमा
मु0अ0सं0 208/25 धारा 109(1) बीएनएस, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।

पुलिस का कहना है कि हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं अत्यंत खतरनाक होती हैं और कानून इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई का प्रावधान करता है। अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश जारी है।।