मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: विश्व एड्स दिवस पर व्यापक जागरूकता अभियान, रैली व हस्ताक्षर कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: विश्व एड्स दिवस पर व्यापक जागरूकता अभियान, रैली व हस्ताक्षर कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनजागरूकता बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉ. नरेंद्र कुमार के निर्देशन में रैली, पोस्टर प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, स्वास्थ्य कर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

नोएडा डिग्री कॉलेज में रैली और पोस्टर प्रतियोगिता

नोएडा डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. आर. पी. सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. दिनेश चंद ने की।
इस अवसर पर एचआईवी/एड्स से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई और विद्यार्थियों को बीमारी की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में शीर्ष 2 प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, टीबी-एचआईवी समन्वयक, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक व अकाउंटेंट सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

भंगेल अस्पताल में जागरूकता रैली

भंगेल अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. यतेन्द्र की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में आईसीटीसी काउंसलर एवं एलटी मोनिका मावी और नेहा राघव ने प्रतिभागियों को परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया।

जिला अस्पताल नोएडा में हस्ताक्षर अभियान

बसेरा सामाजिक संस्थान के सहयोग से आयोजित हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व समाजसेवी शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. पी. सिंह ने की, जिन्होंने एड्स से बचाव, जागरूकता व समय पर जांच की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, टीबी-एचआईवी समन्वयक, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, अकाउंटेंट, आईसीटीसी/पीपीटीसीटी/एसटीआई काउंसलर, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र का स्टाफ तथा एनजीओ प्रतिनिधि ज्योति अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।।