सोमवार, 1 दिसंबर 2025

लखनऊ : बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा हुई मौत।||Lucknow: An out-of-control truck crushed a student riding a bicycle, killing him.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा हुई मौत।
तीन गम्भीर रुप से घायल,हास्पिटल मे चल रहा इलाज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र रेगुलेटर जुग्गोर के पास बेकाबू ट्रक (चेसिस) ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। ड्राइवर ने मौके से भागने के चक्कर में आगे चल रही कार को भी जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में साइकिल सवार छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि कार सवार दो युवकों समेत ट्रक ड्राइवर गम्भीर रुप से घायल है जिनका अस्पताल मे इलाज चल रहा है सूचना पर पहुची पुलिस आवश्यक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार सोमवार करीब 4 बजे  थाना बीबीडी क्षेत्र रेगुलेटर जुग्गोर के पास भीषण एक्सीडेंट की होने की सूचना मिलते मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस टीम ने सभी घायलों को राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ साइकिल नाबालिग छात्र को डाक्टरों ने मृतक घोषित। वही कार सवार दो युवकों समेत ट्रक चालक का इलाज चल रहा है ।
मृतक छात्र की पहचान शनि पुत्र बीरेन्द्र कन्नौजिया, उम्र करीब 15 वर्ष, निवासी मेहौरा, थाना बीबीडी, लखनऊ के रुप मे हुई है जो सरकारी स्कूल जुग्गौर में 10वीं कक्षा छात्र था स्कूल से छुट्टी होने पर घर जा रहा था इसी बीच  एक न्यू ट्रक चेचिस (नंबर MAT789095S5N20865) के चालक 
ने छात्र को रौंदते हुए भागने के चक्कर में आगे चल रही  विटारा कार  UP32QX4176 में जोरदार टक्कर मार दी और कार परखच्चे हो गए। कार मे सवार दो युवक एवं ट्रक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गए।
घायल का विवरण।
1.ट्रक चालक राकेश पुत्र रामसागर, निवासी बहरौली, जनपद बाराबंकी ।
2. कार सवार लॉ का छात्र सचिन पुत्र सुशील यादव, उम्र करीब 20 वर्ष  जो लॉ कॉलेज गोयल का छात्र है और घायल आनंद पुत्र पप्पू यादव, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी दुधरा, थाना बीबीडी, लखनऊ जो गोयल कॉलेज से इंजीनियरिंग का छात्र है तीनो घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल मे चल रहा है । घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। घायलों के परिजन अस्पताल में मौजूद है। 
वही साईकिल सवार दसवीं का छात्र शनि के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।