गौतमबुद्धनगर: “दहेज रहित विवाह की मिसाल: इंस्पेक्टर किशनवीर भाटी के पुत्र ध्रुव भाटी ने बिना दहेज रचाया पवित्र विवाह”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 24 नवम्बर 2025 — आज के समय में जहां विवाह समारोहों में दिखावा, फिजूलखर्ची और दहेज की कुप्रथा लगातार बढ़ रही है, वहीं गौतम बुद्ध नगर के ग्राम सैंथली के प्रतिष्ठित भाटी परिवार ने समाज को एक ऐतिहासिक और प्रेरक संदेश दिया है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किशनवीर भाटी के पुत्र तथा ग्राम सैंथली के आदरणीय वरिष्ठ समाजसेवी श्री चिंत्तेराम भाटी के पौत्र ध्रुव भाटी (प्रिंस) का शुभ विवाह ग्राम दुजाना, जिला गौतम बुद्ध नगर निवासी श्री सतपाल नागर की इकलौती सुपुत्री हिमांशी नागर के साथ पूर्ण सादगी और दहेज रहित परंपरा में सम्पन्न हुआ।
दोनों परिवारों के सामाजिक और आर्थिक रूप से अत्यंत सम्पन्न होने के बावजूद विवाह में न दहेज लिया गया और न दिया गया। सभी मांगलिक कार्यक्रमों में मात्र ₹101 की शुभ भेंट स्वीकार कर इंस्पेक्टर किशनवीर भाटी ने यह संदेश दिया कि विवाह किसी प्रकार का व्यापार या दिखावे का माध्यम नहीं, बल्कि सम्मान, विश्वास और मानवीय मूल्यों का पवित्र बंधन है।
इंस्पेक्टर किशनवीर भाटी का सामाजिक संदेश
उन्होंने कहा—
“शादी दो परिवारों और दो दिलों का मिलन है, न कि धन प्रदर्शन का मंच। दहेज की परंपरा छोड़कर समानता और सम्मान की दिशा में कदम बढ़ाना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
क्यों जरूरी है दहेज रहित विवाह
दहेज प्रथा भारतीय समाज में—
• आर्थिक बोझ और मानसिक तनाव का कारण
• सामाजिक असमानता की जड़
• कई बार हिंसा और अपराध का कारण भी
बन चुकी है।
दहेज रहित विवाह जैसी पहलें समाज में नई सोच, समानता और न्याय की भावना को बढ़ावा देती हैं।
समाज के लिए प्रेरणा
ध्रुव भाटी और हिमांशी नागर का यह सादगीपूर्ण विवाह युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है कि—
संस्कार और आत्मसम्मान किसी भी प्रकार के दिखावे या दहेज से अधिक मूल्यवान होते हैं।
स्थानीय सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने इस साहसिक और ऐतिहासिक कदम के लिए इंस्पेक्टर किशनवीर भाटी को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद दिया।।
