सोमवार, 1 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा को मिला नया पर्यटन स्थल — दुनिया का सबसे बड़ा ‘जंगल सफारी आर्टिफिशियल ज़ू’ सैक्टर-94 में शुरू!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा को मिला नया पर्यटन स्थल — दुनिया का सबसे बड़ा ‘जंगल सफारी आर्टिफिशियल ज़ू’ सैक्टर-94 में शुरू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 01 दिसंबर 2025।
नोएडा सेक्टर-94 स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास विकसित Waste to Wonder Park का सोमवार को भव्य लोकार्पण किया गया। "Nature Trail of Artificial Zoo" थीम पर आधारित इस अनोखी परियोजना का उद्घाटन नोएडा विधायक पंकज सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि गौतमबुद्धनगर संजय बाली द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

लगभग 18.27 एकड़ भूमि पर फैली यह परियोजना COM आधार पर M/s Z-Tech (India) Limited द्वारा तैयार की गई है। इसे विकसित करने के लिए लगभग 400 टन कबाड़—जिसमें लोहे का स्क्रैप, बिजली के तार व पोल शामिल हैं—का पुनः उपयोग कर आकर्षक और जीवन्त प्रतीत होने वाले कृत्रिम वन्यजीवों की प्रतिमाएँ बनाई गई हैं। यह पहल वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है।

पार्क को छह प्रमुख जोनों में तैयार किया गया है और इसमें 3.50 लाख से अधिक पौधों को मियावाकी तकनीक से रोपित कर घने जंगल जैसा वातावरण निर्मित किया गया है। साथ ही टिकटिंग सिस्टम, पर्याप्त पार्किंग, फूड कियोस्क, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथिएटर और मनोरंजन सुविधाओं का भी विस्तार से इंतजाम किया गया है।

ओखला बर्ड सेंचुरी और बीजीआईआर (Biodiversity Park) के निकट स्थित यह पार्क अब पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बन गया है। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार, यह पार्क विश्व का सबसे बड़ा Jungle Safari Artificial Zoo, जो पूरी तरह वेस्ट मटेरियल से निर्मित है—नोएडा शहर के लिए गौरव की बात है और सस्टेनेबल डेवलपमेंट का नया मॉडल भी।

लोकार्पण के दौरान अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह नया पर्यटन स्थल स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और हरित पर्यटन को बढ़ावा देगा तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगा।।