मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: प्यार में ठुकराए जाने पर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, तीन घंटे तक मचा हड़कंप!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: प्यार में ठुकराए जाने पर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, तीन घंटे तक मचा हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब शाहपुर गांव के पास जारचा रोड पर एक युवक हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। युवती द्वारा शादी से इंकार किए जाने से नाराज युवक ने जान की परवाह किए बिना यह खतरनाक कदम उठाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि युवक करीब तीन घंटे तक टावर पर चढ़कर हंगामा करता रहा। इस दौरान आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक की इस हरकत से किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।

सूचना मिलते ही दादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने काफी देर तक युवक को समझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया और उसकी जान बचा ली।

पुलिस के अनुसार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। समय रहते पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने प्रेम-प्रसंग में भावनात्मक तनाव के चलते उठाए जाने वाले खतरनाक कदमों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।।