मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-31 एलिवेटेड रोड के नीचे दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-31 एलिवेटेड रोड के नीचे दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा (सेक्टर-31):
नोएडा के सेक्टर-31 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद कार डिवाइडर/फुटपाथ पर चढ़ गई और मौके पर हड़कंप मच गया।

हादसे के बाद कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-20 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान अशोक शर्मा, निवासी बरौला गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस ने हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग एलिवेटेड रोड के नीचे यातायात नियंत्रण और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।।