मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: घरेलू विवाद में पत्नी पर जानलेवा हमला, फेस-1 पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: घरेलू विवाद में पत्नी पर जानलेवा हमला, फेस-1 पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
थाना फेस-1 पुलिस ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्टेंसिल चाकू भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी प्रवीन कुमार उर्फ पिंटू को सेक्टर-10 स्थित बिजली घर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-10 का रहने वाला है और उसकी उम्र 32 वर्ष बताई गई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते उसकी पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था। 27 दिसंबर 2025 को हुए विवाद के दौरान उसने गुस्से में आकर पत्नी पर जान से मारने की नीयत से स्टेंसिल चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने चाकू को पेट्रोल से धोया और मौके से फरार हो गया था।

इस संबंध में थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0-555/2025 धारा 352/109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।।