गौतमबुद्धनगर : डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट मामले में सूरजपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार आरोपी सलाखों के पीछे!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में ब्लिंकिट में कार्यरत एक डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन मोड अपनाया। घटना का वीडियो और शिकायत सामने आते ही थाना सूरजपुर पुलिस ने बिना देरी किए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पहले दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
जांच के दौरान मारपीट की वारदात में शामिल दो युवकों की पहचान हुई, जिनमें—
- नसीम पुत्र हफीज (23 वर्ष)
- साकिब पुत्र महबूब (22 वर्ष)
दोनों निवासी कस्बा एवं थाना सूरजपुर—को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की। दोनों पर डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने और माहौल बिगाड़ने के आरोप हैं।
अभियान जारी—दो और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश तेज की। इसी क्रम में दो और युवकों को गिरफ्तार किया गया—
- सोहेल पुत्र सलीम (25 वर्ष)
- आलीशान सैफी उर्फ सोनू पुत्र नसरुद्दीन (20 वर्ष)
दोनों निवासी कस्बा सूरजपुर हैं।
इन दोनों को भी घटनास्थल पर मौजूद रहने और पीड़ित से दुर्व्यवहार में शामिल होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई है।
अब तक चार आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी
थाना सूरजपुर पुलिस के अनुसार अब तक कुल 04 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सभी से पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा और पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने सूरजपुर पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई से कानून-व्यवस्था पर विश्वास मजबूत होता है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम या स्थानीय थाने को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।।
