गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाईः मोबाइल स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 52 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा !!
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गैंग का खुलासा करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई में 52 चोरी/स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त बाइक और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। इस गैंग का नेटवर्क नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय उर्फ पाती, अमन, रितेश शर्मा और कमरू शामिल हैं, जिन्हें सेक्टर-60 स्थित विलमैर सिचवर कंपनी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गैंग चोरी की बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेता था, जबकि रैकी कर पीजी और मकानों से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करता था। चोरी किए गए मोबाइल रितेश की मोबाइल रिपेयर दुकान पर लॉक तुड़वाकर दिल्ली के चोर बाजार में बेचे जाते थे।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ मोबाइल लूट, चोरी, एनडीपीएस सहित कई गंभीर धाराओं में दर्ज मामले हैं। कमरू और अमन के कब्जे से दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।
एनसीआर में कई बड़ी वारदातों का खुलासा
पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में आइफोन, सैमसंग, पोको, रियलमी और मोटोरोला ब्रांड के मोबाइल छीनने की एक के बाद एक वारदातें की थीं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सेक्टर-49, सेक्टर-58, सेक्टर-63, फेस-3, सेक्टर-64, सेक्टर-65, सेक्टर-68 और सेक्टर-121 में दर्ज 12 मामलों का खुलासा किया है।
बरामदगी में शामिल—
• चोरी की मोटरसाइकिल
• घटना में प्रयुक्त एक्सट्रीम मोटरसाइकिल
• 52 मोबाइल फोन
• दो अवैध चाकू
पुलिस कमिश्नरेट ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि गैंग के आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की जानकारी के लिए पूछताछ जारी है।।
