बुधवार, 10 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में अखिलेश यादव का दौरा: कार्यकर्ताओं में भरी नई ऊर्जा, सरकार पर जमकर हमला!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में अखिलेश यादव का दौरा: कार्यकर्ताओं में भरी नई ऊर्जा, सरकार पर जमकर हमला!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। अखिलेश यादव बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वर्गीय जगत सिंह भाटी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरते हुए कहा कि आने वाला चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा तय करेगा।

संसद में ‘वंदे मातरम’ बहस पर प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने संसद में ‘वंदे मातरम’ को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि “वंदे मातरम क्रांतिकारियों का गीत रहा है, जिसने हमें जोड़ा है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों—महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस—सभी ने देश को आज़ादी दिलाने के लिए ‘वंदे मातरम’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारों का सहारा लिया।”

SIR योजना पर बड़ा हमला — ‘ये SIR नहीं, NRC का बहाना है’

ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि SIR योजना दरअसल NRC लागू करने का बहाना है। उन्होंने दावा किया कि 5 करोड़ से अधिक SIR फॉर्म दोबारा भरवाए जा रहे हैं और यह सब विपक्षी वोट कटवाने की रणनीति के तहत हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि “राज्य में जितने भी गैरकानूनी काम हो रहे हैं, उनमें बीजेपी के लोग शामिल हैं।”

‘कफ सिरप मामले में कार्रवाई नहीं क्योंकि आरोपी सत्ता के करीबी’

नशीली कफ सिरप मामले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा—
“उत्तर प्रदेश में न्याय बुलडोजर से दिलाया जा रहा है, लेकिन कफ सिरप केस में बुलडोजर का ड्राइवर चाबी लेकर भाग गया है। कार्रवाई इसलिए नहीं हो रही क्योंकि इसमें शामिल लोग सरकार के खास और उसी जाति के हैं।”

2027 चुनाव पर दावा— ‘इस बार बाबा विदा होने वाले हैं’

अखिलेश यादव ने 2027 के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े देशों में बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं और भारत में भी ऐसा होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि “इस बार बाबा (योगी सरकार) विदा होने वाले हैं।”

किसानों, फिल्म सिटी और गंगा सफाई पर भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आने पर किसानों के मुद्दों का समाधान शीर्ष प्राथमिकता होगी।
फिल्म सिटी पर कटाक्ष करते हुए बोले—
“भाजपा को फिल्म सिटी बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी सरकार में खुद कलाकार भरे हुए हैं।”

नदियों की सफाई पर उन्होंने कहा कि यहां की गंदगी कान्नौज होकर गंगा में गिरती है, पर “गंगा अभी तक साफ नहीं हुई, लेकिन यूपी का बजट जरूर साफ हो गया है।”

बिसहाड़ा केस वापसी पर भी प्रश्न खड़े

अखिलेश यादव ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपने गंभीर केस वापस करा सकते हैं, तो अन्य मामलों में ऐसा क्यों नहीं हो सकता।।