बुधवार, 10 दिसंबर 2025

अंबेडकर नगर :पुलिस अधीक्षक ने 11 नई 112 डायल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।||Ambedkar Nagar:The Superintendent of Police flagged off 11 new Dial 112 police vehicles.||

शेयर करें:
अंबेडकर नगर :
पुलिस अधीक्षक ने 11 नई 112 डायल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जनहित मे पुलिस लाइन से डायल 112 की 11 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र मे रवाना किया।
 पुलिस अधीक्षक ने कहा डायल-112 की 11 नई गाड़ियों के संचालन से जनपद में पुलिस की रिस्पॉन्स टाइम में और अधिक तेजी आएगी, साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होंने डायल 112 के कर्मियों को अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करने तथा जनता की सुरक्षा एवं सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
नई गाड़ियों के शामिल होने से जनपद में गश्त व्यवस्था, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।