बुधवार, 10 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: परिजनों के विरोध के बीच प्रेम विवाह; युवा दंपति ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: परिजनों के विरोध के बीच प्रेम विवाह; युवा दंपति ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में रहने वाली मुस्लिम युवती आइसा ने अपने प्रेमी हिंदू युवक राहुल के साथ आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर एक साहसिक कदम उठाया है। विवाह के तुरंत बाद युवती ने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट कहा कि वह पूरी तरह से बालिग़ है और यह विवाह उसने अपनी पूर्ण सहमति और स्वतंत्र इच्छा से किया है।

आइसा का कहना है कि उसके पिता, चाचा और कुछ परिजन इस विवाह से नाराज़ हैं और यही कारण है कि उसे और उसके पति राहुल को गंभीर खतरे की आशंका बनी हुई है। युवती ने अपने निर्णय की वैधता को साबित करने के लिए विवाह प्रमाणपत्र, फेरों का वीडियो और अपनी शैक्षिक मार्कशीट भी सार्वजनिक कर दी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि शादी पूरी तरह से कानूनी और सहमति पर आधारित है।

युगल का कहना है कि विवाह के बाद से उन पर मानसिक दबाव और भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जिले के अधिकारियों से फौरन सुरक्षा उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि वे बिना किसी डर के अपनी नवविवाहिता जिंदगी की शुरुआत कर सकें।

स्थानीय प्रशासन अब इस मामले की जांच और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की प्रक्रिया में जुटा है।