शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

कुल 138 शिकायतें दर्ज, 09 का मौके पर ही निपटारा

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 06 दिसंबर, 2025 – जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आज जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों – दादरी, सदर और जेवर – में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जेवर तहसील में जनता की समस्याओं का समाधान

मुख्य अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने तहसील जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। इस दौरान कुल 41 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से समाधान करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

दादरी तहसील में प्रशासनिक सक्रियता

दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बच्चू सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। यहां कुल 96 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 07 शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया।

सदर तहसील में निरंतर सेवाएँ

सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस तहसील में 01 शिकायत प्राप्त हुई, जिसे संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

प्रशासनिक पहल की सराहना

इस आयोजन के माध्यम से जनपद प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण तत्काल एवं प्रभावी ढंग से हो। अधिकारियों ने समयबद्ध समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और शिकायतकर्ताओं को त्वरित सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस के सफल आयोजन से प्रशासनिक जवाबदेही और जनता की सहभागिता दोनों को मजबूती मिली है।।