गौतमबुद्धनगर: फाटक 138/सी 10 दिन के लिए बंद, आवागमन वैकल्पिक मार्ग से ही होगा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 06 दिसंबर 2025
उत्तर मध्य रेलवे, दादरी के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि दनकौर स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर पूर्व, ग्राम अस्तौली के पास फाटक संख्या 138/सी पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण यह फाटक 08 दिसंबर 2025 सुबह 8 बजे से 18 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इस दौरान इस मार्ग का उपयोग न करें और आवागमन के लिए फाटक संख्या 139/सी, दनकौर स्टेशन के पास स्थित फ्लाईओवर को वैकल्पिक मार्ग के रूप में अपनाएं।
साथ ही रेलवे विभाग ने कहा है कि यह बंदी सुरक्षा कारणों और मरम्मत कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। यात्रियों और स्थानीय लोगों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए, प्रशासन सहयोग की अपील करता है।।
