शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — अवैध गांजा बिक्री व मोबाइल चोरी में संलिप्त कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध गांजा व चोरी किये गये 13 मोबाइल फोन बरामद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — अवैध गांजा बिक्री व मोबाइल चोरी में संलिप्त कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध गांजा व चोरी किये गये 13 मोबाइल फोन बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

🔹 प्रथम कार्यवाही — अवैध गांजा बिक्री करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दो टूक:: नोएडा!! थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2025 को सैक्टर-47 जलवायु विहार के पास से अवैध गांजे की बिक्री करने वाले अभियुक्त शाकिर उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ निवासी शिवनगर कॉलोनी ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर-49 नोएडा, उम्र लगभग 20 वर्ष, को 04 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 290/2025 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सैक्टर-49 नोएडा
  2. मु0अ0सं0 370/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सैक्टर-49 नोएडा

बरामदगी

  • 04 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा

🔹 द्वितीय कार्यवाही — मोबाइल चोरी में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 06.12.2025 को थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस द्वारा रैन बसेरा सैक्टर-48 से 13 चोरी के मोबाइल फोन के साथ निम्न अभियुक्त गिरफ्तार किए गए—

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. रिजवान अली पुत्र निजामुद्दीन निवासी गोरखनाथ पचपेडवा, थाना गौरखनाथ जिला गोरखपुर, हाल निवासी ग्राम गेझा थाना फेस-2 ग्रेटर नोएडा, उम्र लगभग 38 वर्ष
  2. मनोज कान्ति पुत्र यशोधर कान्ति निवासी ग्राम भंगेल थाना फेस-2 ग्रेटर नोएडा, उम्र लगभग 32 वर्ष

पूछताछ विवरण अभियुक्त मनोज कान्ति ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे लेबर चौक, मार्केट आदि में मौका मिलते ही मोबाइल चोरी करता है तथा चोरी के मोबाइल रिजवान अली को बेचता है।
अभियुक्त रिजवान अली ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान चलाता है और चोरी के मोबाइल सस्ते दाम पर खरीदकर ग्राहकों को बेच देता है।

बरामदगी

  • विभिन्न कंपनियों के 13 चोरी किये गये मोबाइल फोन

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 371/2025 धारा 317(5) बीएनएस थाना सैक्टर-49 नोएडा।।