शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा पुलिस की बड़ी सफलता — नाबालिग अपहरण एवं जबरन विवाह प्रकरण में 05 वांछित अभियुक्त दबोचे, पीड़िता सकुशल बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा पुलिस की बड़ी सफलता — नाबालिग अपहरण एवं जबरन विवाह प्रकरण में 05 वांछित अभियुक्त दबोचे, पीड़िता सकुशल बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा थाना रबूपुरा पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने, जबरन विवाह और पॉक्सो एक्ट से जुड़े गंभीर प्रकरण का खुलासा करते हुए 05 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने घटनाक्रम में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन एवं बिना नंबर प्लेट की एक स्कार्पियो गाड़ी को भी बरामद किया है।

🔹 कार्रवाई का विवरण

दिनांक 06.12.2025 को थाना रबूपुरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगण
1️⃣ हिमांशु भाटी
2️⃣ बॉबी भाटी
3️⃣ अंकुश भाटी उर्फ राजा
4️⃣ चिराग ठाकुर
5️⃣ पदम सिंह
को यमुना एक्सप्रेस-वे स्थित शिवा ढाबा के सामने से गिरफ्तार किया।


📌 घटना की पृष्ठभूमि

वादी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री (17 वर्ष) को अभियुक्तों द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में 28.09.2025 को मु0अ0सं0 216/2025 धारा 137(2)/61(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

इसमें पूर्व में पुलिस द्वारा
रविन्द्र भाटी, दीपक उर्फ कल्ली, सौरभ एवं श्रीमती ब्रजेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
आज गिरफ्तार किए गए 05 वांछित अभियुक्तों के साथ पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में पीड़िता ने बताया—

  • मैं और हिमांशु एक-दूसरे से प्रेम करते हैं तथा 27.09.2025 को मैं उसके साथ स्वेच्छा से चली गई थी।
  • 17.11.2025 को प्रयागराज में मंदिर में माला डालकर विवाह किया।
  • कोर्ट मैरिज कराने पर हिमांशु की उम्र 21 वर्ष से कम होने पर मना कर दिया गया।
  • इसके बाद सह-अभियुक्तों के दबाव में 27.11.2025 को आर्य समाज मंदिर, गाजियाबाद में चिराग से विवाह कराया गया और 04.12.2025 को कोर्ट मैरिज भी कराई गई।
  • इस दौरान मैं हिमांशु के साथ गाजियाबाद में ब्रजेश ठाकुर के घर पर रह रही थी।

हिमांशु ने भी पुलिस के समक्ष उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि की।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

क्रम नाम पता उम्र
1 हिमांशु भाटी गांव म्याना, थाना रबूपुरा 18 वर्ष
2 बॉबी भाटी गांव म्याना, थाना रबूपुरा 42 वर्ष
3 अंकुश भाटी उर्फ राजा गांव म्याना, थाना रबूपुरा 19 वर्ष
4 चिराग ठाकुर दिलशाद एक्सटेंशन-2, गाजियाबाद 21 वर्ष
5 पदम सिंह दिलशाद एक्सटेंशन-2, गाजियाबाद 45 वर्ष

पंजीकृत अभियोग

धारा 137(2), 61(2), 87, 142, 64 बीएनएस
धारा 5/6/16/17 POCSO ACT
थाना रबूपुरा, जनपद गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

  • 04 मोबाइल फोन
  • बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो वाहन (सीज)