शनिवार, 6 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर::नोएडा साइबर पुलिस ने फोड़ा करोड़ों की ठगी का बड़ा रैकेट — 4 गिरफ्तार, 35 करोड़ का खुलासा !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर::नोएडा साइबर पुलिस ने फोड़ा करोड़ों की ठगी का बड़ा रैकेट — 4 गिरफ्तार, 35 करोड़ का खुलासा !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा | पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग कर देशभर के निवेशकों से 35 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। इस गैंग ने नोएडा के एक पीड़ित से ही 12 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।

घटना का मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खातों को तत्काल फ्रीज़ कर दिया है तथा गैंग से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

 जांच में सामने आया फ्रॉड का नेटवर्क

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह स्थानीय युवाओं के दस्तावेजों पर फर्जी फर्म खुलवाकर करंट बैंक खाते तैयार कराता था, जिनमें ठगी की राशि ट्रांसफर की जाती थी। मुख्य आरोपी रूपेन्द्र और तेजपाल युवकों के GST एवं उद्यम प्रमाणपत्र बनवाकर बैंक खातों को सक्रिय कराते थे।

धनराशि ट्रांसफर होने पर 7–10% कमीशन मुख्य आरोपी रखता था, वहीं 3–5% खाताधारक और मध्यस्थ को दिया जाता था।
अब तक की जांच में यह भी पता चला है कि इस रैकेट द्वारा 50–60 बैंक खाते केवल साइबर फ्रॉड के लिए खुलवाए गए थे।

🌎 देशभर में 43 मामले दर्ज

एनसीआरपी पोर्टल पर इस गैंग से जुड़े खातों के विरुद्ध 10 राज्यों में 43 शिकायतें दर्ज मिली हैं —
तेलंगाना 09 | तमिलनाडु 08 | हरियाणा 02 | महाराष्ट्र 04 | राजस्थान 01 | आंध्र प्रदेश 02 | कर्नाटक 05 | गुजरात 05 | केरल 03 | दिल्ली 04
कुल ठगी की राशि 35 करोड़ से अधिक

गिरफ्तार आरोपी

  1. अर्जुन सिंह
  2. पंकज गुप्ता
  3. रूपेन्द्र पाल
  4. तेजपाल

बरामदगी: घटना में प्रयुक्त 05 iPhone

 साइबर जागरूकता सुझाव

  • Investment से जुड़े Fake Email/Link न खोलें
  • अज्ञात Telegram/WhatsApp Group से दूर रहें
  • शेयर निवेश केवल SEBI Registered Demat/Bank माध्यम से ही करें
  • किसी व्यक्तिगत खाते में राशि ट्रांसफर न करें
  • संदिग्ध लिंक एवं एप डाउनलोड न करें

📞 साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें
🌐 शिकायत पोर्टल: Cybercrime.gov.in