शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: यूपीएससी–नीट–जेईई की मुफ्त तैयारी : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन शुरू!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: यूपीएससी–नीट–जेईई की मुफ्त तैयारी : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन शुरू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 05 दिसंबर 2025
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी, नीट और जेईई की मुफ्त कोचिंग कक्षाएँ जिले में नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ इन कक्षाओं का लाभ उठाकर अपने करियर को दिशा दे रहे हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विषयवार पढ़ाई कराई जा रही है, जिससे अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन मिल रहा है। योजना में आय और जाति की कोई बाध्यता नहीं है, और छात्र प्रवेश परीक्षा आधारित मेरिट के आधार पर चयनित किए जा रहे हैं।

कक्षाओं का संचालन स्थान:

  • यूपीएससी कोचिंग: डॉ. भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय, सेक्टर-37, नोएडा
  • नीट एवं जेईई कोचिंग: पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-93, नोएडा

इच्छुक छात्र आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय (कक्ष संख्या 116–117), विकास भवन, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा तथा डॉ. बी.आर. आंबेडकर पुस्तकालय, सेक्टर 37, नोएडा से प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क सूत्र:
📞 सारांश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक – 8860517148
📞 दीपांशु सिंह, कोर्स को-ऑर्डिनेटर – 8800770498