शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ठंड-कोहरे से निपटने की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन अलर्ट!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ठंड-कोहरे से निपटने की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन अलर्ट!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 05 दिसंबर 2025।
जिले में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की संभावित चुनौतियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशों के बाद डिप्टी कलेक्टर चारूल यादव की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आमजन की सुरक्षा, राहत कार्य और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावी बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निर्देश दिया गया कि संबंधित विभाग तीन दिनों के भीतर अपनी विस्तृत कार्ययोजना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, जिससे समाधानात्मक कार्य समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किए जा सकें।

सड़कों एवं यातायात सुरक्षा पर विशेष ध्यान

सड़क मरम्मत, गड्ढों की भराई, डिवाइडर पेंटिंग, रोड मार्किंग, रिफ्लेक्टर लगाने तथा निर्माणाधीन स्थलों पर सुरक्षा संकेत लगाने के कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए।
यातायात पुलिस को वाहनों पर नारंगी चेतावनी स्टिकर, सुरक्षित दूरी, मास्क उपयोग और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जनजागरूकता अभियान तेज करने को कहा गया। साथ ही, रात में किसी भी व्यक्ति को सड़क पर सोने से रोकने के निर्देश भी दिए गए।

आलाव, रैन बसेरा और कंबल वितरण पर विशेष व्यवस्था

नगर निकायों को सभी रैन बसेरों में 24×7 बिजली, पानी, साफ-सफाई, बिस्तर और कंबल उपलब्ध कराने, तथा गरीब व निराश्रित लोगों के लिए अलाव व्यवस्था और कंबल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
हर रैन बसेरे पर नोडल अधिकारी तैनात कर रिपोर्टिंग और आपदा प्रहरी ऐप पर दैनिक अपडेट सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वास्थ्य, अग्निशमन और पशु सुरक्षा के निर्देश

  • स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में बेड आरक्षित रखने, दवाइयों का पर्याप्त भंडार रखने, डॉक्टरों की उपलब्धता और एम्बुलेंस सेवाएं पूरी क्षमता पर रखने के आदेश दिए गए।
  • अग्निशमन विभाग को सभी केंद्रों को 24 घंटे तैयार स्थिति में रखने और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।
  • पशु चिकित्सा विभाग को गौशालाओं में अलाव, दवा, टीकाकरण और पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

श्रमिक और गरीब वर्ग पर विशेष ध्यान

  • श्रमिक चौराहों का निरीक्षण कर जरूरतमंद लेबर के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और कंबल वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
  • कोटेदारों को अपने क्षेत्र में असहाय और गरीब लोगों की सूची तैयार कर तहसील स्तर पर कंबल वितरण करवाने के निर्देश दिए गए।
  • सभी अधिकारी प्रतिदिन राहत पोर्टल पर कंबल, अलाव व रैन बसेरा संबंधित आंकड़े अपडेट करेंगे।

बैठक का संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री राम बहादुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।