शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: 11 करोड़ के फर्जी GST इनवॉइस घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2 करोड़ का क्लेम हड़पा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: 11 करोड़ के फर्जी GST इनवॉइस घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2 करोड़ का क्लेम हड़पा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 05 दिसंबर 2025।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपये के फर्जी GST इनवॉइस तैयार कर करीब 2 करोड़ रुपये का फर्जी जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी करने वाले वांछित आरोपी अब्दुल राजीक उर्फ़ अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और फर्जी GST बिल बरामद किए गए। यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

कैसे हुआ घोटाले का पर्दाफाश

4 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने संकलित तकनीकी व गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को नोएडा से पकड़ा। आरोपी कंपनी के अकाउंट सेक्शन में नौकरी करते हुए कंपनी की आईडी और पासवर्ड हैक कर ऑनलाइन 11 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस जनरेट करता था और करीब 2 करोड़ रुपये का फर्जी GST क्लेम प्राप्त कर रहा था।

इस संबंध में पीड़ित द्वारा 02 अगस्त 2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 81/2025 भारतीय न्याय संहिता व आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

पूछताछ में बड़ी साजिश का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मुलाकात अभिनव त्यागी नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने फर्जी GST बिल बेचने के बदले 1% कमीशन देने का प्रस्ताव दिया था। आरोपी ने कई कंपनियों को फर्जी बिल उपलब्ध कराए—जिसमें से प्राप्त धन में से लगभग 1 लाख रुपये अपने पास रखकर शेष राशि आरोपी अभिनव त्यागी को सौंप दी जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: अब्दुल राजीक उर्फ़ अब्दुल रज्जाक
  • उम्र: 27 वर्ष
  • स्थायी पता: बसहिया शेख, थाना पिपराढ़ी, शिवहर (बिहार)
  • वर्तमान पता: जाकिर नगर, मेन रोड, बाटला हाउस, दिल्ली

बरामदगी

1 मोबाइल फोन
कूटरचित GST बिल

साइबर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सलाह

🔹 किसी भी साइबर अपराध की शिकायत हेतु तुरंत हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
🔹 किसी अज्ञात लिंक, कॉल, ईमेल या मैसेज पर विश्वास न करें तथा OTP, बैंक विवरण, पासवर्ड कभी साझा न करें।
🔹 KYC, इनाम, कैशबैक, लोन, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के नाम पर आने वाले कॉल से सावधान रहें।
🔹 सभी बैंकिंग व सोशल मीडिया खातों में मजबूत पासवर्ड और 2FA का उपयोग करें।।