शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जेवर में बिल्डिंग हादसा: चार मजदूरों के परिवारों को मिली 1.25-1.25 लाख की सहायता!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: जेवर में बिल्डिंग हादसा: चार मजदूरों के परिवारों को मिली 1.25-1.25 लाख की सहायता!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 05 दिसंबर 2025

ग्रेटर नोएडा !! जेवर क्षेत्र के ग्राम नगला में 19 नवंबर 2025 को निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में चार श्रमिक— नदीम पुत्र निजामुद्दीन, कामिल पुत्र सरफराज, जिशान पुत्र जाहिद खान और शाकिर पुत्र सरफराज—गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान चारों की मृत्यु हो गई थी, जिससे उनके परिवारों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।

सहायक श्रम आयुक्त गौतम बुद्ध नगर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मृत श्रमिकों के आश्रितों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अंतर्गत प्रत्येक को ₹1,25,000/- की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि 04 दिसंबर 2025 को आरटीजीएस के माध्यम से परिवारों के बैंक खातों में भेज दी गई।

इसके साथ ही माननीय विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि देवेंद्र भाटी द्वारा श्रम विभाग की ओर से जारी प्रमाण पत्र आश्रित परिवारों को उनके गाँव जाकर सौंपे गए।

इस पहल से हादसे से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा मिलने की उम्मीद है।।