गौतमबुद्धनगर: टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, संस्थानों को मिले स्लॉट के अनुसार आवेदन कराने के निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 05 दिसंबर 2025।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर लवेश कुमार सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन योजना (OBC, EBC एवं DNT वर्ग के छात्रों हेतु) की संशोधित समय-सारिणी भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण मिशन, नई दिल्ली द्वारा जारी की गई है। जनपद को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित संख्या में स्लॉट आवंटित किए गए हैं।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार योजना 02 जून 2025 से खुली है तथा छात्रों के आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। दोषपूर्ण आवेदनों का सत्यापन 31 दिसंबर 2025 तक तथा संस्थागत सत्यापन 30 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। वहीं, डीएनओ/एसएनओ/एमएनओ स्तर पर सत्यापन 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण किया जाएगा।
अधिकारी ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि अपने-अपने स्लॉट के अनुसार पात्र छात्रों के आवेदन समय से सुनिश्चित कराएं, जिससे अधिकतम विद्यार्थियों को योजना का लाभ समयबद्ध रूप से मिल सके।।
