रविवार, 7 दिसंबर 2025

गोण्डा- पुलिस लाइन में वामा सारथी संघ के तत्वाधान में पुलिस परिवार हेतु मासिक होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का हुवा आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- पुलिस लाइन के अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हाल में वामा सारथी संघ की अध्यक्षा तन्वी जायसवाल के तत्वाधान व नोडल अधिकारी एएसपी पूर्वी एमके रावत के नेतृत्व में पुलिस परिवार के बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए मासिक होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस परिवार के स्वास्थ्य संरक्षण, जागरूकता तथा बदलते मौसम में होने वाले मौसमी संक्रमणों से बचाव हेतु प्रभावी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना रहा। शिविर में विशेषज्ञ होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा व्यक्तिगत समस्याओं के अनुसार मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। बदलते मौसम में तेजी से बढ़ रहे सर्दी-जुकाम, खाँसी, वायरल संक्रमण, बुखार, प्रतिरोधक क्षमता में कमी जैसी समस्याओं से सुरक्षित रहने के उपायों के साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं और इसके दुष्प्रभाव-रहित परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर में आए बच्चों एवं युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सावधानियों, साफ-सफाई, पोषण, नियमित व्यायाम तथा मौसमी बीमारियों के दौरान अपनाई जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा पद्धतियों के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सीओ सदर शिल्पा वर्मा, मेडिकल स्टाफ, वामा सारथी संघ की सदस्याएँ तथा पुलिस परिवार की महिलाएँ, बच्चे और युवा उपस्थित रहे। सभी ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर पुलिस परिवार के लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध होते हैं। वामा सारथी संघ द्वारा भविष्य में भी पुलिस परिवार के कल्याण के लिए इसी प्रकार के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक उन्नयन से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई।