लखनऊ :
सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार युवक घायल एक मौत,दूसरे की हालत नाजुक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र बिंदौंवा के पास मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटना मे बाईक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो राहगीरों की मदद से पुलिस ने दोनों घायल को सीएचसी मोहनलालगंज पहुचाया जहाँ डाक्टर ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक को एपेक्स ट्रामा टू रेफर कर दिया जहाँ हालत नाजुक बनी हुई है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार स्थानीय कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र बिदौवा कट के पास रविवार सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल होने की सूचना पर पहुची पुलिस ने राहगीरों की मदद से
घायलों को सीएचसी पहुचाया गया जहाँ डाक्टर ने बृजेश राजपूत, पुत्र विश्राम सिंह, उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी: ग्राम महोना, थाना गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज को मृतक घोषित कर दिया। वहीं सोनू तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी, उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी: ग्राम महोना, थाना गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा-2, पीजीआई रेफर कर दिया जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया है। सोनू तिवारी का उपचार वर्तमान में जारी है मृतक और घायल के परिजनों को दुर्घटना के सम्बन्ध में सूचना दे दी गई है। पुलिस अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
