गोण्डा- कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित जिला अनुश्रवण समिति तथा कार्यक्रम विभाग से संबंधित जिला पोषण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनपद में संचालित विभिन्न शैक्षिक एवं पोषण संबंधी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें तथा योजनाओं की प्रगति से संबंधित समस्त सूचनाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर संबंधित पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड कराना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विद्यालयों में नामांकन, छात्र उपस्थिति, डीबीटी, मध्यान्ह भोजन, शिक्षण गुणवत्ता, विद्यालयों की आधारभूत सुविधाएं तथा शैक्षिक योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ समय से दिया जाए, जिससे किसी भी पात्र लाभार्थी को वंचित न रहना पड़े।
जिला पोषण समिति की बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, पोषण ट्रैकर, टेक होम राशन वितरण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा की गई। सीडीओ ने कहा कि पोषण स्तर में सुधार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए लक्ष्यों की समय से पूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण किया जाए तथा योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। साथ ही डाटा की शुद्धता एवं अद्यतन स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का आश्वासन दिया।
