सोमवार, 29 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 29 दिसंबर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, रखरखाव एवं निगरानी प्रणाली की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रही, जिसमें मान्यता प्राप्त समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान वेयरहाउस के प्रवेश द्वार पर लगे ताले एवं सील की जांच की गई, जो सही पाई गई। साथ ही वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा प्रबंधों एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, कांग्रेस से एडवोकेट कपिल भाटी, समाजवादी पार्टी से अनूप तिवारी, बहुजन समाज पार्टी से जिला सचिव डॉ. रविंद्र तोमर सहित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा, साफ-सफाई और रखरखाव से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं हर समय सुदृढ़ रखी जाएं तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनी रहे।।