सोमवार, 29 दिसंबर 2025

गोण्डा- चोरी/नकबजनी करने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें:
गोण्डा- चोरी/नकबजनी करने के आरोपी अभियुक्त को थाना तरबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त 1 अदद स्पेलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया की पुलिस ने चोरी/नकबजनी की घटना कारित करने के आरोपी अभियुक्त श्यामू मौर्या पुत्र शिव प्रसाद निवासी बाबापुरवा मौजा गंगरौली थाना उमरी बेगमगंज को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की 28.12.2025 को श्रीमती कोमल सोनी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नकदही द्वारा थाना तरबगंज में सूचना दी गयी कि अभियुक्त श्यामू मौर्या को प्राथमिक विद्यालय में चोरी करते हुए पकड़ लिया गया है। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल, एक झोले में लोहे की दो रॉड, एक लोहे की छीनी तथा एक हथौड़ी घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किया गया। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना तरबगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। 
===बरामदगी====
01. मिर्चा-500 ग्राम
02. धनिया- 500 ग्राम
03. दाल (बची हुई) दृ 01 किलोग्राम
04. चावल- 03 किलोग्राम
05. लोहे की दो रॉड, एक लोहे की छीनी तथा एक हथौड़ी
06. 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।