शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में पुलिस–जन संवाद मजबूत करने की पहल तेज, सूरजपुर थाने में आरडब्ल्यूए के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में पुलिस–जन संवाद मजबूत करने की पहल तेज, सूरजपुर थाने में आरडब्ल्यूए के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा लगातार जनसुनवाई और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने एडीसीपी सेंट्रल श्री संतोष कुमार एवं एसीपी तृतीय श्री राजीव कुमार गुप्ता के साथ थाना सूरजपुर परिसर में क्षेत्र के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं सदस्यों की विस्तृत बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटीज़ के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में सामने आने वाली समस्याओं को विस्तार से साझा किया—जिनमें सुरक्षा गश्त की जरूरत, ट्रैफिक जाम, पार्किंग की अव्यवस्था, स्थानीय विवादों के समाधान, असामाजिक तत्वों की गतिविधियां, नशे के बढ़ते मामलों की रोकथाम, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे प्रमुख रहे।

पुलिस अधिकारियों ने सभी सुझावों और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए तुरंत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी सेंट्रल श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि पुलिस और नागरिक मिलकर ही सुरक्षित वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरडब्ल्यूए के साथ समन्वय को और सुदृढ़ किया जाएगा तथा प्रत्येक शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हर समय तत्पर और उपलब्ध रहेगी।

एडीसीपी और एसीपी ने भी क्षेत्रीय पुलिसिंग को अधिक सशक्त करने, पेट्रोलिंग बढ़ाने, हेल्पलाइन सेवाओं को सुदृढ़ करने, विवाद समाधान को सरल बनाने और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाना, समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को तेज करना तथा सामुदायिक सहयोग के माध्यम से शांति, व्यवस्था और सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करना रहा।।