शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: फेस-3 क्षेत्र में पुलिस की सख़्त फुट पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: फेस-3 क्षेत्र में पुलिस की सख़्त फुट पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा!! पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के अनुपालन में सेंट्रल नोएडा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने हेतु पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में डीसीपी/एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा श्री उमेश यादव द्वारा थाना फेस-3 क्षेत्र में व्यापक फुट पेट्रोलिंग की गई।

एसीपी उमेश यादव स्वयं पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से बातचीत कर सुरक्षा से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया तथा आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए––

  • क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की पहचान कर सघन चेकिंग की जाए।
  • बैरिकेडिंग पर चेकिंग को और सटीक व मजबूत बनाया जाए।
  • यातायात व्यवस्था को सुचारू रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
  • सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार सक्रिय रहते हुए क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश जारी किए गए।

पुलिस का कहना है कि नियमित फुट पेट्रोलिंग से क्षेत्र में सुरक्षा का स्तर बढ़ता है, अपराध पर रोक लगती है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी और मजबूत होता है।।