सोमवार, 8 दिसंबर 2025

अम्बेडकरनगर : मतदाता पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र की नींव मजबूत करने की कोशिश।||Ambedkar Nagar: The voter revision campaign is an attempt to strengthen the foundation of democracy.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
मतदाता पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र की नींव मजबूत करने की कोशिश।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर के जलालपुर में लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से जलालपुर नगर क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को बूथ संख्या 225 का निरीक्षण किया गया।  अभियान संयोजक विकास निषाद ने बूथ लेवल अधिकारी सहयोगी से अभियान में सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आग्रह किया। नगर भाजपा अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने विभिन्न बूथों पर जनसंपर्क के दौरान बताया, “लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। यह विशेष अभियान इसी उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता अपने मतदान के मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाए।संयोजक विकास निषाद ने बीएलओ से नए मतदाता पंजीकरण, नाम संशोधन, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पात्र नागरिकों से भी अपील की कि वे अपना नाम वोटर सूची में अवश्य दर्ज कराएं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सोनी, सुरेश गुप्त, बेचन पांडे, नगर महामंत्री आनंद मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्त और अभियान सहसंयोजक नृपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूचियों को पारदर्शी, त्रुटिरहित और समावेशी बनाना है।