सोमवार, 8 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घरों में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात-नकदी समेत चोरी का सामान बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घरों में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात-नकदी समेत चोरी का सामान बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, नगदी, कपड़े, कैमरा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में चरण सिंह उर्फ चन्ना, मयंक शर्मा और मनीष गिरी शामिल हैं, जो मूल रूप से हापुड़ जनपद के ग्राम खेड़ा के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को 07 दिसंबर 2025 को बिजलीघर के पास ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-50 नोएडा से दबोचा गया। इनके पास से पैनासोनिक कैमरा, दो जोड़ी पायल, 06 बिछिया, दो बैग, कपड़े और कुल 9300 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

पूछताछ में बड़े खुलासे

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि 05 दिसंबर को पिलर नंबर 43 के सामने स्थित एक घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें जेवर और कैमरा समेत अन्य सामान चुराया था। चोरी का कुछ सामान बेचकर जो पैसे मिले थे, उनमें से कुछ बरामद हुए हैं जबकि बाकी खर्च कर दिए गए।

इसके अलावा आरोपियों ने लगभग एक माह पूर्व हनुमान विहार, सेक्टर-49 नोएडा में भी घर में सेंधमारी की बात कबूली, जिसमें से बरामदगी पुलिस ने की है।

आपराधिक इतिहास भी रहा है लंबा

तीनों आरोपी इससे पहले भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। चरण सिंह पर 5 मुकदमे, मयंक पर 3 और मनीष पर 3 मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।

बरामदगी

  • पैनासोनिक कैमरा
  • 2 जोड़ी पायल (कुल वजन 255 ग्राम लगभग)
  • 6 बिछिया
  • दो बैग
  • 04 जींस, 06 शर्ट
  • 9300 रुपये नकद

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है।।