अम्बेडकर नगर :
वामा वेलनेस कैंप के तहत होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन।
दो टूक : उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) की जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा (पत्नी पुलिस अधीक्षक महोदय ) द्वारा आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से “वामा वेलनेस कैंप” के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
अंबेडकर नगर पुलिस लाइन नगर,बहुउद्देशिय हॉल में आयोजित चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों, पुलिस पारिवार के सदस्यों व रिक्रूट आरक्षीयों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न मौसमी व सामान्य बीमारियों के उपचार एवं स्वास्थ्य सुधार को.ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य लाभ – होम्योपैथी सुरक्षित एवं प्रभावी चिकित्सा पद्धति है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है।●एलर्जी, अस्थमा, माइग्रेन, पाचन एवं त्वचा से संबंधित रोगों में लाभकारी।
●बदलते मौसम से होने वाले सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण व बुखार में तुरंत राहत देने वाले उपचार।
●शिविर में उपस्थित सभी परिवारों को निःशुल्क परामर्श एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
●चिकित्सा शिविर में पुलिस कर्मी,पुलिस पारिवार के सदस्यों व रिक्रूट आरक्षीयों समेत कुल 104 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
होम्योपैथीक चिकित्सा आधिकारी/कर्मचारीगण*
1.डॉ0 रामकृष्ण सहाय
2.डॉ0 चारू सिंह
3.ज्ञान कुमार
4.मनीष कुमार
5.अनिल कुमार
6.अशोक कुमार
इस दौरान श्रीमान प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार, श्रीमती कृष्णा सिंह ( पत्नी श्रीमान प्रतिसार निरीक्षक),मिशन शक्ति प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी, वामा सारथी पूजा त्रिपाठी व अन्य सहयोगीगण मौजूद रहे।
