गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट स्टेडियम पहुँचकर परेड की सलामी ली गयी। उनके द्वारा पीआरडी के जवानों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया गया तथा जवानों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का स्मरण कराया गया। निरीक्षण के पश्चात् उनके द्वारा शारीरिक दक्षता, एकरूपता व अनुशासन को परखने हेतु परेड को टोलीवार विभिन्न प्रकार के ड्रील कराया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के दौरान पीआरडी के जवानों में 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ के अलावा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले पीआरडी जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् जिला युवा कल्याण अधिकारी गोण्डा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर आप सभी को आगे बढ़ना है। आने वाले दिनों में पीआरडी का महत्व और बढ़ेगा, इसलिए हर चुनौती के लिए तैयार रहने की जरूरत है। पीआरडी जवानों की वर्दी वाली फोर्स है, इसलिए सभी को अनुशासन में रहकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा की समाज हो या फोर्स अनुशासन में रहने वाले लोग ही आगे बढ़ते हैं।