गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

गोण्डा- भारतीय भाषा उत्सव के 7 दिवसीय कार्यक्रम का इटियाथोक ब्लाक के कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह मे आज हुआ समापन

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में भारतीय भाषा उत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रम के  अंतिम दिन गुरुवार को राष्ट्रवादी तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आरम्भ भाषा रैली के साथ हुआ। इसमें बच्चे हाथों मे विभिन्न भाषाओं की तख़्तियाँ लिए हुए भाषाएँ अनेक- हम एक का संदेश देते नजर आये।
बताते चले की बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सात दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिसकी थीम मेनी लैंग्वेज- वन इमोशन रखी गई थी, जो एकता और साझा संस्कृतिक भावना को दर्शाती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों मे साहित्य और भारतीय भाषाओं के प्रति गहन लगाव को प्रोत्साहित  किया जाता है। शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा शिक्षण पर  बल दिया गया है और इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को सीखने- सिखाने में बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होंगे ताकि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को तय समय सीमा मे प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही भारत को बहुभाषी ज्ञान आधारित समाज बनाने में भी लाभदायक है। इस अवसर पर भाषा वृक्ष, भाषाई गेंद, कविता संगीत, वाद- विवाद, कला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में विनोद कुमार, नसीम अंसारी, दुर्गा प्रसाद, हरिनारायण मिश्र आदि उपस्थित रहे।