लखनऊ :
कोडीन युक्त सीरप,टेबले का अवैध व्यवसाय करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा कोडीन युक्त सीरप, टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन आदि का अनाधिकृत रूप से व्यवसाय करने वाले NDPS एक्ट में वाँछित 02 नफर अभियुक्त 1. सूरज मिश्रा पुत्र कौशल मिश्रा मूल पता-ग्राम सदनपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर व हाल पता- फैजुल्लागंज मामा कॉलोनी थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष। 2. प्रीतम सिंह उर्फ मोंटी सरदार पुत्र रनवीर सिंह मूल पता- राजाबाउंड़ी थाना बाउंड़ी जनपद बहराइच, हाल पता-मकान नं0-12/04 बादशाहनगर थाना महानगर जनपद लखनऊ उम्र 34 वर्ष को बैंकुठ धाम वीआईपी रोड़ से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
02-घटना का संक्षिप्त विवरण-
दि०- 11.10.2025 को औषधि निरीक्षक संदेश मौर्य मुतैना जिला अधिकारी कार्यालय लखनऊ के फर्द गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0481/2025 धारा-8/27A/29 NDPS थाना कृष्णानगर लखनऊ, बनाम दीपक मानवानी पुत्र हीरालाल निवासी-569क/302 ए स्नेहनगर वीआईपी रोड शिवशान्ति आश्रम आलमबाग थाना कृष्णानगर लखनऊ, बावत-नामित अभियुक्तगण द्वारा कोडीनयुक्त सीरप, कैप्स्यूल, इंजेक्सन आदि का अनाधिकृत रूप से क्रय-विक्रय करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कर दीपक मानवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण सूरज मिश्रा एवं प्रीतम सिंह उर्फ मोंटी सरदार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी, जिनके द्वारा कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 11.12.2025 बैकुण्ठ धाम वीआईपी रोड से गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
03-अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि ये दोनों आरूष सक्सेना और दीपक मानवानी के साथ प्रतिबंधित दवाइयों को अनाधिकृत रूप से व्यापार करते थे।
दिनांक 09.12.2025 को औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन लखनऊ द्वारा सूरज मिश्रा व दीपक मनमानी की दुकान पर छापा मारकर, बरामद अवैध दवाइयों एवं दुकान को सील कर दिया तथा दीपक मनमानी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। ये दोनों मौके से फरार हो गये थे।
अभियुक्त प्रीतम प्रीतम सिंह उर्फ मोंटी सरदार, कान्हा फार्मास्युटिकल्स तकरोही विहार इंद्रा नगर के मालिक आरूष सक्सेना से प्रतिबंधित दवाइयाँ और सीरप क्रय कर ब्लेक में सप्लाई करता था। आरूष सक्सेना की तलाश की जा रही है।
दिनांक 16.07.2025 को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लखनऊ के निवारक दल द्वारा मेसर्स न्यू मंगलम एजेंसी के संचालक सूरज मिश्रा कर्यवाही करते हुए की गयी करोडों रूपये की कोडीन युक्त सीरप, टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्सन एवं प्रतिबंधित मन प्रभावी दवाईयाँ ALPRAZOLAM TABLETS, BUPRENORPHINE INJECTIONS, PENTAZOCINE INJECTIONS, TRAMADOL CAPSULES, CODIENE PHOSPHATE SYRUP, CLONAZEPAM TABLETS जब्त कर मु0अ0सं0-289/2025 धारा 210, 318(4),338 336(3), 304(2), बीएनएस व 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना इन्दिरनगर पर पंजीकृत किया गया था। उक्त प्रकरण में अभियुक्त सूरज मिश्रा वांछित था।
अनावरित अभियोग-
01-मु0अ0सं0-0481/2025 धारा-8/27A/29 NDPS एक्ट बीएनएस, कोतवाली कृष्णानगर कमि० लखनऊ।
गिरफ्तार युवकों नाम व पता,व्यवसायः-
1. सूरज मिश्रा पुत्र कौशल मिश्रा मूल पता-ग्राम सदनपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर व हाल पता- फैजुल्लागंज मामा कॉलोनी थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष।
शिक्षा- ग्रेजुएशन ।व्यवसाय - न्यू मंगलम आयुर्वेदिक एजेंसी में कार्य।
2. प्रीतम सिंह उर्फ मोंटी सरदार पुत्र रनवीर सिंह मूल पता- राजाबाउंड़ी थाना बाउंड़ी जनपद बहराइच, हाल पता-मकान नं0-12/04 बादशाहनगर थाना महानगर जनपद लखनऊ उम्र 34 वर्ष ।
शिक्षा- 12 वीं ,व्यवसाय- फैमिली रेस्टोरेंट पुरनिया में कार्य।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-327/2021 धारा 471/468/467/420/409 भादवि थाना चौक, कमिश्रेट लखनऊ।
2. मु0अ0सं0-289/2025 धारा 210, 318(4),338 336(3), 304(2), बीएनएस व 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ।
3. मु0अ0सं0-0481/2025 धारा-8/27A/29 NDPS एक्ट बीएनएस, कोतवाली कृष्णानगर कमि० लखनऊ।
07-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थाना कृष्णानगर कमि० लखनऊ पुलिस टीम।
