गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सेक्टर-63 थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की TVS Apache व अवैध तमंचा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी की TVS Apache मोटरसाइकिल (नंo DL 9S BC 5054) तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जीवित कारतूस बरामद किया गया है। यह वाहन दिल्ली के MV Theft थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसकी ई-एफआईआर दर्ज थी।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 07 दिसंबर 2025 को आरोपी अभय उर्फ सोनू पुत्र रामकृपाल सिंह को मेट्रो पिलर 41C के पास छिजारसी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से हरदोई का निवासी है और वर्तमान में नोएडा सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी
- चोरी की TVS Apache मोटरसाइकिल
- अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस
आरोपी का अपराध इतिहास आरोपी पर सेक्टर 20, सेक्टर 24, सेक्टर 63 नोएडा, खोड़ा गाजियाबाद और दिल्ली में दर्ज 12 अपराधों में चोरी, लूट, 307, 392, 411 भादवि और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी रहेगा और शहर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।।
