सोमवार, 29 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: घर का नौकर ही निकला चोर, 50 लाख की ज्वैलरी व नकदी सहित तीन शातिर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: घर का नौकर ही निकला चोर, 50 लाख की ज्वैलरी व नकदी सहित तीन शातिर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा!!
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एक बड़ी चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए घरों से चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के कब्जे से ₹1,21,000 नकद, लगभग ₹50 लाख की ज्वैलरी, चोरी का मोबाइल फोन, डीवीआर, चोरी में प्रयुक्त उपकरण और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को सेक्टर-40-41 टी-प्वाइंट के पास से गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप, बाबू उर्फ ओमप्रकाश और लेखराज उर्फ साका के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया है।

नौकर ने ही रची चोरी की साजिश

जांच में सामने आया कि अभियुक्त संदीप वर्ष 2017 से वादी के यहां हाउस-कीपिंग का कार्य कर रहा था और घर में बने सर्वेंट रूम में रहता था। 25 दिसंबर 2025 को जब वादी अपने परिवार के साथ मुंबई गए, तो संदीप ने अपने साथियों को बुलाकर सुनियोजित तरीके से घर के लॉकर तोड़ दिए। तीनों ने ग्राइंडर की सहायता से अलमारियों के ताले काटकर सोने-चांदी और डायमंड की कीमती ज्वैलरी चोरी कर ली तथा पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए।

मामले में दर्ज मुकदमा

इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना सेक्टर-39 में मु0अ0सं0-655/2025 धारा 306 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी ने खोले बड़े चोरी गिरोह के राज

बरामदगी में बड़ी मात्रा में सोने, चांदी और डायमंड के गहनों के साथ नकदी और अवैध हथियार शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति सख्त रुख और प्रभावी पुलिसिंग का उदाहरण माना जा रहा है।।