गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की स्कूटी व अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
दिनांक 28 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भेल कॉलोनी, सेक्टर-17 नोएडा के पास से अभियुक्त कन्हैया मंडल पुत्र राजेश मंडल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी की स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UP16EL3442 एवं एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से ग्राम रामबरे, जिला दरभंगा (बिहार) का निवासी है तथा वर्तमान में नया बांस, सेक्टर-15, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र लगभग 21 वर्ष बताई गई है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध थाना सेक्टर-20 एवं थाना फेस-1 में वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट से संबंधित मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं। बरामद स्कूटी थाना फेस-1 में पंजीकृत मुकदमा संख्या 521/2025 से संबंधित पाई गई है।
थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।।
