मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

लखनऊ :पुलिस ने 49 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।।Lucknow:Police arrested a drug trafficker with 49 kg of cannabis.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने 49 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ एंटी नारकोटिक्स टीम एवं थाना निगोहां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 49 किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर कार से रायबरेली से लखनऊ अवैध गांजा की खेप ले जा रहा था। तस्कारी के लिये गांजा देने वाले सरगना की तलाश में पुलिस टीमे जुटी हुई है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार एंटी नारकोटिक्स लखनऊ व थाना निगोहा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गांजा तस्कर अनिकेत मौर्या उर्फ अतुल मौर्या निवासी ग्राम जिगना पूरे देव थाना जगतपुर जनपद रायबरेली से 49.050 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए, थाना निगोहा पर पंजीकृत मु०अ०स०-230/2025, धारा-8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई मुखबिर खास की सूचना पर नगराम-निगोहां मार्ग से मीरक नगर जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक के कब्जे से कुल 49.050 किलो0 अवैध गांजा बरामद किया गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UP-33CK-6816 ह्यन्डई औरा कार एवं दो अदद एन्ड्रोइड मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस में लिया गया।
जिसके संबन्ध में थाना निगोहाँ पर मु0अ0स0-230/2025, धारा-8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम-1. अनिकेत मौर्या उर्फ अतुल मौर्या पुत्र जयदीप मौर्या उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जिगना पूरे देव थाना जगतपुर जनपद रायबरेली, 02.-अनोखेलाल जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम हरदूसराय थाना जगतपुर जनपद रायबरेली पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार युवक ने बताया कि यह गांजा उसे अनोखेलाल जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम हरदूसराय थाना जगतपुर जनपद रायबरेली द्वारा दिया गया था, अनोखेलाल जायसवाल ने अभियुक्त अनिकेत मौर्या उर्फ अतुल मौर्या को बताया कि तुम लखनऊ में पीजीआई के पास पहुंचकर मुझे फोन करना फिर में तुमको बताउंगा की माल (अवैध गांजा) किस को देना है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अनिकेत मौर्या उर्फ अतुल मौर्या पुत्र जयदीप मौर्या उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जिगना पूरे देव थाना जगतपुर जनपद रायबरेली (व्यवसायः लेक्ट्रीशियन का काम करता है।) इसके साथी अनोखेलाल जायसवाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमे लगी हुई है।
बरामदगीः-
कुल 49.050 किलो0 अवैध गांजा,
वाहन सं0-UP-33CK-6816 ह्यन्डई औरा कार,दो एन्ड्रोइड मोबाइल फोन ।