गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-49 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.2 किलो मादक पदार्थ बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 01 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक उर्फ जेटी पुत्र सूरज निवासी कमलैया भूखेल (फ़र्रुख़ाबाद) को बरौला स्थित श्मशान घाट के पास से दबोच लिया। अभियुक्त की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है।
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पहले भी चोरी व अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ थाना फेस-3 और थाना सेक्टर-24 में 379/411 व 411/482 भादवि के मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा थाना सेक्टर-49 में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में तस्करी नेटवर्क और सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इस नेटवर्क का पूरा खुलासा होने की संभावना है।
बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।।
